बलौदा थाने को किया गया सील, आरक्षक और उनके परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाना सील, थाने को किया गया सैनेटराइज

जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाने को किया गया सील, आरक्षक और उनके परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सील, थाने को किया गया सैनेटराइज,
अब पंतोरा उप थाने से चलेगा कामकाज. थाना स्टाफ का लिया जाएगा सैम्पल,



एसपी पारुल माथुर ने बताया कि आरक्षक और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद आज एहतियातन बलौदा थाने को सील किया गया है. थाने को सैनेटराईज किया गया है, वहीं थाना स्टाफ के सैम्पल की जांच भी होगी.
उन्होंने बताया कि अभी उपथाना पंतोरा से कामकाज चलेगा. थाने के गेट पर जानकारी चस्पा की गई है.

error: Content is protected !!