छग की कांग्रेस सरकार संवेदनशील, आपदा के वक्त सरकार मदद देने कटिबद्ध : गोरेलाल बर्मन, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ने पामगढ़ क्षेत्र के गांवों में जाकर बारिश से हुए नुकसान की ली जानकारी, लोगों को प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिलाया

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महानदी, लीलागर और हसदेव नदी है और भारी बारिश और बाढ़ के बाद क्षेत्र के गांवों में भारी नुकसान हुआ है. इसका जायजा लेने पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने अनेक गांवों का दौरा किया. वे भुईगांव, सुकलाभाठा, ससहा, कमरीद, खरगहनी गांव पहुंचे और प्रभावित लोगों से मुलाकात की और नुकसान की स्थिति की जानकारी ली.

यहां बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों से कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन ने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार संवेदनशील है और आपदा के वक्त सरकार मदद देने के लिए कटिबद्ध है. नुकसान का आंकलन करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर को निर्देशित किया है, जिसके बाद राजस्व अमला जुटा हुआ है. बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति मिलने का प्रावधान है.

उन्होंने कहा कि आपदा के वक्त वे खुद भी साथ खड़े हैं और प्रशासन से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी.



error: Content is protected !!