जांजगीर-चाम्पा. 58 हजार 1 सौ रुपये देकर रायपुर जाने व्यापारी ने 2 कर्मचारियों को रवाना किया, लेकिन दोनों कर्मचारियों ने लूट की झूठी सूचना व्यापारी को दे दी.
पुलिस की जांच में मामले में दोनों कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई. इसके बाद मुलमुला पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया और 1 आरोपी संजय वाधवानी को गिरफ्तार किया है और उससे 3 हजार बरामद भी किया है.
मामले का दूसरा आरोपी भोला साव फरार है, जो भिलाई 3 सुपेला का मूल निवासी है और बिलासपुर में व्यापारी के लिए काम करता था.
मुलमुला थाना प्रभारी केपी टण्डन ने बताया कि 26 अगस्त को बिलासपुर तिफरा के दीपक पमनानी ने छोटा हाथी वाहन में रायपुर से 58 हजार 1 सौ रुपये देकर सामान लाने भेजा. यहां सुपरवाइजर संजय वाधवानी और भोला साव, शिवरीनारायण क्षेत्र में यहां-वहां घूमे, फिर मुलमुला आकर को छोटा हाथी वाहन को एक जगह छोड़ दिया और अपने मालिक व्यापारी दीपक पमनानी को बताया कि 58 हजार 1 सौ रुपये की लूट हो गई.
पुलिस की जांच में यह मामला अमानत में ख़यानत का निकला और लूट की बात झूठी निकली. मामले में पुलिस ने दोनों कर्मचारी संजय वाधवानी और भोला साव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.
पुलिस ने एक आरोपी संजय वाधवानी को गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी भोला साव फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.