जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी यशवंत कुमार ने जिले के कोविड अस्पताल और 13 आईसोलेशन के व्यवस्थित संचालन के लिए विभिन्न विभागो के अधिकारियों को नोडल अधिकारी तथा सहायक अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। आईसोलेशन कक्ष में मरीजो को कक्ष आबंटन सहित मूलभूत सुविधा जैसे- पानी, बिजली, साफ-सफाई की मानिटरिंग की जिम्मेदारी दी है। जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर करूण डहरिया (7828674523) के मार्गदर्शन मे नोडल अधिकारी काम करेगें।
जारी आदेश मे कहा गया है कि सेंटर के सुव्यवस्थित संचालन एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आपसी समन्वय के साथ काम करेंगें। प्रतिदिन 02 मरीजो से वीडियो कॉल से बात कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेंगें। शिकायत मिलने पर निराकरण की कार्यवाई करवाएगें। शिकायत पंजी संधारण करने भी कहा गया है। डॉक्टर सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ एवं स्वीपर का ड्यूटी चार्ट कोविड केयर सेंटर के सहज दृश्य स्थान पर लगवाएगें। सेंटर पर भर्ती मरीजो की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर संधारण चिकित्सकीय स्टाफ से करवाएगें।
प्रतिदिन 12 बजे सेन्टर में उपलब्ध बेड की संख्या की जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप मे शेयर करने कहा गया है।
जारी आदेश के अनुसार वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव को आईटीआई कुलीपोटा, जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजुर को कोविड अस्पताल जांजगीर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर-नैला मनोज सिंह – आकांक्षा परिसर, उपसंचलक समाज कल्याण श्री टी.पी. भावे – दिव्यांग स्कूल पेण्ड्रीभाठा, उप संचालक कृषि एम. आर. तिग्गा – कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास, एबीईओ दुर्गेश देवांगन – आईटीआई महुदा, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारूचित्रा साय – आईटीआई अकलतरा, कार्यपालन अभियंता नगर पालिका चांपा नित्यानंद उपाध्याय – एम एम आर कॉलेज चांपा, एबीईओ हिमांशु मिश्रा – अनुसूचित जाति बालक-बालिका छात्रावास बिर्रा, सीएमओ नगर पालिका सक्ती जफर खान – क्रान्ती कुमार भारतीय कॉलेज जेठा, सीएमओ नगर पंचायत नयाबाराद्वार विक्रम जगत – एकलव्य आवासीय परिसर पलाड़ीखुर्द, सीएमओ नगर पंचायत अड़भार श्रीमती नीतू अग्रवाल – बेदराम शासकीय महाविद्यालय मालखरौदा,
सीएमओ नगर पंचायत जैजैपुर भूपेश दीवान – अनुसूचित जनजाति बालक छत्रावास गुचकुलिया और डभरा जनपद सीईओ राधेश्याम नायक को अनुसूचित जाति बालक छत्रावास धौंराभाठा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा पीएचई, यांत्रिकी एवं मशीन, सीएसईबी, नगरीय निकाय के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था, विद्युत सप्लाई एवं फिटिंग, साफ-सफाई व्यवस्था के लिए सहायक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।