प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को आज भेजा गया जेल, गला दबाकर की थी प्रेमिका की हत्या, वारदात के बाद पुलिस ने लिया था हिरासत में, पेंड्रा इलाके के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के जगदल्ला में प्रेमी युवक ने किराए के मकान में अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी थी. सोमवार की रात हत्या के बाद आरोपी प्रेमी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था. आज आरोपी युवक संदीप चौधरी को चाम्पा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. ये प्रेमी युवक, पेंड्रा इलाके से आया था और वह चाम्पा में एक फ़ायनेन्स कम्पनी में काम करता था. प्रेमिका एक दिन पहले ही चाम्पा आई थी.

चाम्पा थाने के टीआई राजेश चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात प्रेमी संदीप चौधरी ने अपनी प्रेमिका मीना भरिया का गला दबाकर हत्या कर दी थी. बाथरूम में प्रेमिका की लाश पड़ी थी.

वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी संदीप चौधरी को हिरासत में लिया था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसकी प्रेमिका शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिसके बाद झगड़ा हुआ और उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.



चाम्पा पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का जुर्म दर्ज किया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!