कार्रवाई के लिए पहुंची आबकारी विभाग की टीम को लावारिस हालत में मिली 40 लीटर महुआ शराब, मौके से बरामद 450 किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के देवरी गांव के सबेरिया डेरा में आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो मौके पर शराब बनाने वाला तस्कर नहीं मिला, लेकिन टीम को मौके से 40 लीटर महुआ शराब मिली, जिसे जब्त किया गया, वहीं 450 किलो महुआ लहान मिला, जिसे नष्ट किया गया.
शिवरीनारायण वृत्त के आबकारी उप निरीक्षक डीके प्रजापति ने बताया कि संयुक्त टीम कार्रवाई के लिए देवरी गांव पहुंची थी, लेकिन महुआ शराब और लहान ही मिले. इसके बाद नियमानुसार जब्ती और नष्टीकरण की कार्रवाई की गई.



error: Content is protected !!