नाबालिग लड़की के परिजन को फोन कर परेशान करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छेड़छाड़ के आरोप में पहले भी आरोपी युवक जा चुका है जेल, जमानत के बाद नहीं आया बाज, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे

जांजगीर-चाम्पा. थाना बाराद्वार- 07.06.18 को नाबालिग प्रार्थिया अपने परिजन के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश की कि अक्टूबर 2017 में रविन्द्र चन्द्रा मुझसे छेडछाड किया था, जिसकी मै थाना बाराद्वार में रिपोर्ट की थी जिस पर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई जेल भी गया था । जमानत पर गांव आया तो रविन्द्र चन्द्रा पिछले एक माह से मुझे एवं मेरे परिवार को फोन से परेशान कर रहा है. मेरे साथ चल, मेरा लाइफ खराब कर दी, कहकर मेरी नानी एवं मेरे भाई के नंबर पर फोन कर परेशान करता है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 137/18 धारा 509 बी. भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । घटना के बाद से आरोपी लगातार अपने सकुनत से फरार था ।
प्रकरण में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी एवं प्रकरण की निकाल हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर ( भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तवंर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबिर तैनात किया गया था । फरार आरोपी रविन्द्र चन्द्रा को घर में होने की सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर आज 17.09.20 को आरोपी को पकड़ा गया । जिनसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया.
प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से धारा 201 भादवि, 12 पाक्सो एक्ट जोड़ कर विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक परमानंद घृतलहरे, आरक्षक अश्वनी राठौर, डमरू गबेल, महिला आरक्षक चन्द्रकला सोन का योगदान रहा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!