खड़े ट्रेलर के पीछे घुसी मालवाहक गाड़ी, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर ड्राइवर को निकाला गया, गम्भीर घायल ड्राइवर को भेजा गया अस्पताल

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के केरा रोड में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से मालवाहक गाड़ी घुस गई. मालवाहक गाड़ी की रफ्तार तेज थी, जिसकी वजह से गाड़ी के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर केबिन में ही फंस गया. घायल ड्राइवर का नाम मदनलाल कुम्भकार है, जो कमरीद गांव का रहने वाला है.

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची. केबिन में फंसे मालवाहक गाड़ी के ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर से काटकर 1 घण्टे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.

मालवाहक गाड़ी के ड्राइवर को गंभीर चोट आई है. सिर, हाथ-पैर और सीने में चोट लगने के बाद उसे नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया. यहां से घायल ड्राइवर के बिलासपुर रेफर होने की खबर है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.



शिवरीनारायण थाने के टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि ट्रेलर बिगड़ा हुआ है, जो सड़क किनारे खड़ा है. उसी ट्रेलर में पीछे से छोटा हाथी गाड़ी घुस गई और ड्राइवर फंस गया. काफी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

error: Content is protected !!