पामगढ़ ब्लॉक में फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, 75 साल के बुजुर्ग की हुई मौत, स्वास्थ्य अमला मौके पर, अब तक क्षेत्र के 6 मरीजों की हो चुकी मौत

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ ब्लॉक के हेड़सपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग, 22 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव मिला था, उसके बाद होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था. आज सुबह बुजुर्ग की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.
कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
आपको बता दें, पामगढ़ ब्लॉक में अब तक 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. पहले बिलारी गांव में 1 युवती की मौत हुई थी. फिर अलग-अलग 4 गांवों डुड़गा, खरौद, लोहर्सी, पामगढ़ में 1-1 मरीजों की मौत हो चुकी है. आज हेड़सपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हुई है.



error: Content is protected !!