अनियंत्रित ट्रक ने रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, पेड़ से टकराने के बाद ट्रक ने हैण्डपम्प में हाथ धो रहे रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को कुचला, मौके पर लोगों की भीड़

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के लोहर्सी गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को कुचल दिया. हादसे में एसईसीएल कर्मी शिवनन्दन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक पहले सड़क किनारे पेड़ से टकराया, फिर हैण्डपम्प में हाथ धो रहे रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को कुचल दिया. ट्रक की टक्कर से हैण्डपम्प भी उखड़ गया.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और तनाव है. लोगों ने सड़क किनारे टेंट लगा लिया है और भारी वाहनों को रोका गया है.

हादसे के बाद ट्रक को लेकर ड्राइवर भाग गया. करीब 2 किमी दूर ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, वहीं पामगढ़ तहसीलदार जयश्री पथे मौके पर पहुंची हैं और परिजन से चर्चा कर रही हैं.

घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोग सदमे में हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.



error: Content is protected !!