जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राधेश्याम बंजारे है, जो झरप गांव का रहने वाला है.
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि झरप गांव में महुआ शराब की बिक्री की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और 2 जेरिकीन में 10 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया.
मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/4DuzoUSAP7Q”]