पेट्रोल पंप में लूट की वारदात करने पहुंचे 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, बाइक और स्कार्पियो जब्त

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 1 देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, बाइक और स्कार्पियो को जब्त किया है. मामले में आईपीसी की धारा 392, 34 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.

26 अक्टूबर को सक्ती के विष्णु पेट्रोल पम्प में 2 शख्स पहुंचे. एक पिस्टल रखा था और दूसरा चाकू रखा था. पेट्रोल पम्प में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, इसी दौरान पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों अजय गबेल और संदीप प्रधान को धरदबोचा.

दोनों बदमाशों से पूछताछ करने पर गेंद सिंह गबेल और अमृत साहू को हिरासत में लिया गया. आरोपियों से जिंदा कारतूस, बाइक, स्कार्पियो जब्त किया गया.
पकड़े गए चारों आरोपी अजय गबेल ( दर्राभाठा, मालखरौदा ), संदीप प्रधान ( परसदाखुर्द, सक्ती ), अमृत साहू ( आड़ील, मालखरौदा ) और गेंद सिंह गबेल ( चिखलरौंदा, जैजैपुर ) के रहने वाले हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/5M2oEd-yXAY”]



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : गौ मांस की बिक्री करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, आरोपियों से 3 किलो गौ मांस, काटने का औजार जब्त, दोनों आरोपी पिता-पुत्र भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!