नकली नोट के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार, 98 हजार 3 सौ के नकली नोट जब्त, 5 सौ के 195 और 50 के 16 नकली नोट बरामद, लैपटॉप, स्केनर, प्रिंटर और छपाई सामग्री जब्त

जांजगीर-चाम्पा. फगुरम चौकी पुलिस ने 98 हजार 3 सौ रुपये के नकली नोट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम राजेन्द्र गुलशन है, जो मालखरौदा क्षेत्र के पिहरीद गांव का रहने वाला है.
आरोपी से 5 सौ के 195 और 50 के 16 नकली नोट जब्त किया है. साथ ही, लैपटॉप, स्केनर, प्रिंटर्स, छपाई सामग्री और बाइक को जब्त किया गया है. मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 489 ( क ), ( ख ), ( ग ), ( घ ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पिहरीद गांव का युवक राजेन्द्र गुलशन, भूथाखार स्थित खेत के बोर घर में नकली नोट छापा था. फगुरम चौकी क्षेत्र के एक ढाबा में युवक ने नकली नोट खपाया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पिहरीद गांव के खेत के बोर घर में सिस्टम लगाकर नकली नोट छापने की बात कही.
युवक के कब्जे से पुलिस ने 5 सौ के 195 और 50 के 16 नकली नोट जब्त किया है, वहीं नकली नोट छापने प्रयुक्त लैपटॉप, स्केनर, प्रिंटर्स समेत अन्य सामग्री और बाइक को जब्त किया है.



error: Content is protected !!