पंजीयन नहीं होने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, अफसरों ने दिया आश्वासन, उचित व्यवस्था बनाने की कही बात, किसानों के ज्ञापन पर नहीं दिया गया था ध्यान

जांजगीर-चाम्पा. हसौद तहसील क्षेत्र के कुटराबोड़ गांव में धान बिक्री के लिए पंजीयन नहीं होने से गुस्साए किसानों ने बाराद्वार-हसौद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया. सूचना के बाद मौके पर हसौद के तहसीलदार पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में पंजीयन के लिए पहल करने की बात कही, जिसके बाद मार्ग में आवागमन शुरू हो सका. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी.

आपको बता दें, हसौद क्षेत्र के कुटराबोड़ गांव में पटवारी अतुल जायसवाल की मनमानी और रवैये से परेशान होकर किसानों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. किसानों का कहना है कि धान बिक्री के लिए पंजीयन का समय कम बचा है और पटवारी अपने मुख्यालय में नहीं रहते.

किसानों के रकबा में कटौती करने, किसानों से फौती काटने और धान बिक्री के पंजीयन में लापरवाही करने की लिखित शिकायत तहसीलदार से की गई थी, लेकिन किसानों की लिखित शिकायत के मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई. नतीजा यह रहा कि किसानों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया.
किसानों ने पटवारी अतुल जायसवाल के द्वारा फौती काटने, धान पंजीयन के लिए रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है. किसानों के सड़क पर आंदोलन करने के बाद हसौद तहसीलदार ने उचित पहल की बात कही है.



error: Content is protected !!