जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार के मार्ग दर्शन में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 को मानते हुए) कार्य को सुचारू रूप से सपन्न कराने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन भूतड़ा ने उपस्थित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति –
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्दशानुसार निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 16 नवम्बर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा और 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक मतदान केन्द्रो में दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी। इसके लिए आयोग द्वारा विशेष शिविर 21 व 22 नवम्बर और 12 व 13 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 5 जनवरी 2021 तक किया जाएगा।
मतदाता सूची का हेल्थ एनायलिसिस, आयोग से अंतिम प्रकाशन हेतु अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही तथा डाटाबेस से अपडेशन, पूरक सूची की तैयारी और मूद्रण के लिए 14 जनवरी तक की तिथि निर्धारित है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन ने जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों मे दर्ज मतदाताओं की संख्या की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में कुल 12,67,564 मतदाता है। जिनमें पुरूष मतदाता 6,47,654, महिला मतदाता 6,19,877 तथा तृतीय लिंग समुदाय के 33 मतदाता शामिल है।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख पदाधिकारियों को बीएलए नियुक्त कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय शीघ्र भेजने को कहा है। साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य मे सहयोग करने की अपील की है।
बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारी और निर्वाचन सुपरवाईजर जी.पी. साहू उपस्थित थे।