विश्व बैक के प्रशिक्षकों ने दिया कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए राज्य स्रोत दल को ऑनलाइन प्रशिक्षण

रायपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत विश्व बैंक के प्रशिक्षकों के सहयोग से 6 और 7 नवबंर को राज्य स्त्रोत दल का दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सतत साख प्रक्रिया के तहत कुपोषण और मृत्यु से बचने के लिये बीमारियों से बचाव और बच्चों एवं किशोरियों में खून की कमी, एनीमिया की रोकथाम विषय पर सदस्यों को बताया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पोषण अभियान के घटक सतत सीख प्रक्रिया के अंतर्गत राज्य स्त्रोत दल का गठन किया गया है। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, यूनिसेफ और संचालनालय के अधिकारी मौजूद थे।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

error: Content is protected !!