छत्तीसगढ़ में किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : कृषि मंत्री, खाद-बीज और कृषि यंत्रों की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत, और क्या कहा है… पढ़िए…

रायपुर. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. श्री चौबे ने राज्य बीज और कृषि विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक में समितियों या निजी विक्रेताओं द्वारा किसानों को प्रदाय किए जाने वाले खाद-बीज और कृषि यंत्रों की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत भी अधिकारियों को दी.
बैठक में कीटनाशक दवाओं की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों पर अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
कृषि मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि आदान सामग्रियों की गुणवत्ता और कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित फर्म को सील करने के साथ ही उसके संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
श्री चौबे ने बीज निगम और कृषि विभाग को किसानों को समय पर कृषि आदान सामग्री और कृषि यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.



error: Content is protected !!