छत्तीसगढ़ के सीएम ने हाथ पर कोड़े खाकर निभाई सांटा प्रहार झेलने की परंपरा, शेयर किया वीडियो… ट्वीट कर क्या लिखा… पढ़िए…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को गोवर्धन पूजा पर दुर्ग ज़िले के जंजगिरी गांव पहुंचकर सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई. इस परंपरा के तहत मुख्यमंत्री के हाथ पर कोड़े मारे गए.



ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘हमेशा की तरह इस बार भी परंपरा निभाई. यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली ( मंगलकामना ) के लिए मनाई जाती है. 

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan News : तुलसी जयंती का आयोजन शिवरीनारायण मठ में आज

Related posts:

error: Content is protected !!