दो बाइक में भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, 1 युवक घायल, घायल युवक रायपुर के अस्पताल में भर्ती

बेमेतरा. एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बड़ा हादसा दो बाइक की टक्कर से हुआ है. घटना में 1 युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों बाइक में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है.
मृत युवकों का नाम चंदन सतनामी, शेखर मांडेल और हंसु धृतलहरे बताया जा रहा है. चंदन कुम्हारी, शेखर राजनांदगांव के बिरनपुर और हंसुदास सिरसा बेमेतरा का रहने वाला है, वहीं इस घटना में गम्भीर रूप से जख्मी दुर्ग सतनामी की स्थिति नाजुक बतायी जा रहा है. रायपुर के मेकाहारा में युवक का इलाज चल रहा है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!