खरौद में धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी प्रारंभ, भूपेश सरकार की नीति किसान हित में सर्वोपरि : रवि भारद्वाज

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की नीति में किसान हित सर्वोपरि है. भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा डाले जा रहे अड़ंगे के बावजूद भी छत्तीसगढ़ सरकार 25 सो रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों का धान खरीद रही है.
उक्त बातें कांग्रेस के जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस सचिव रविशेखर भारद्वाज ने धान उपार्जन केन्द्र खरौद में धान खरीदी आरंभ करते हुए कही। उन्होंने किसानों का धान बिना किसी असुविधा व परेशानी के खरीदने हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिए। रमन सरकार में किसान समिति का कर्ज अदा नहीं कर पाते थे, समिति में धान बेचने पर कर्ज कटने के डर से पंजीयन नहीं कराते थे तथा बिचौलियों को ओने पौने दाम पर धान बेचने को मजदूर थे।
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल नेतृत्व की सरकार बनते ही सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया। जिससे सभी किसान सम्मान पूर्वक 25 सौ रुपए में समिति के माध्यम से धान बेच रहे हैं और उनमें हर्ष और उल्लास का वातावरण बना है।
सेवा सहकारी के सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुबोध शुक्ला ने कहा कि धान उपार्जन केंद्रों में किसानों का लगभग दोगुना पंजीयन छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की किसान हितकारी नीतियों के कारण ही हुआ है। इस अवसर पर 7 बार सांसद पद को सुशोभित करने वाले इस नगर के माटी पुत्र स्वर्गीय परसराम भारद्वाज का स्मरण भी किया गया।
श्री शुक्ला ने कहा कि सिंचाई के अभाव में सदैव अकाल जलने वाले इस क्षेत्र को सिंचाई सुविधा दिलाने में परसराम भारद्वाज का अमूल्य योगदान रहा 20 वर्ष किसानों के पंजीयन में धान रखने की कमी को सुधारने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए निर्देश के बाद धान पंजीयन में सुधार का अवसर का लाभ लेने की सभी किसानों को अपील की गई।
नगर के धान बेचने आए प्रथम कृषक नंदेश्वर साहू पिता प्यारेलाल साहू का टीका लगाकर व साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही आज धान बेचने आए सभी कृषक समिति के कर्मचारियों, मुकदम, हमाल का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वीणा तिवारी, कांति यादव, गुलजारी साहू, भवानी शंकर साहू, हरेकृष्ण साहू, कोमल यादव, राम खिलावन साहू, गोपाल साहू के साथ सहकारी समिति के शिव पटेल, प्रभारी रामजी साहू, रघुवीर यादव, दुष्यंत साहू, आशुतोष आदित्य आदि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक जन उपस्थित रहे.



error: Content is protected !!