जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में जिला पंचायत सचिव संघ के द्वारा जिले में पंचायत सचिवों पर जांच के नाम पर लोगों की भीड़ के बीच प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. जांजगीर में पंचायत सचिवों ने बैठक की और अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव के पंचायत सचिव से मारपीट के आरोपियों को 3 दिनों के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की है.
पंचायत सचिवों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले और प्रदेश स्तर पर काम बंद, कलम बन्द हड़ताल की जाएगी.
पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र गहलोत ने कहा है कि अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.