पैरादान दिवस : किसानों ने मवेशियों के लिए 15,017 क्विंटल पैरादान किया

जांजगीर-चांपा. कलेकटर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में आज पैरादान दिवस के अवसर पर जिले के किसानों ने अपने मवेशियों के लिए पैरादान किया। विगत 01 दिसंबर से आज 10 दिसंबर तक 15,017 क्विंटल पैरा विभिन्न गौठानो में दान किया गया। यह पैरा गांव के मवेशियों के लिए सुखे के मौसम उपयोग किया जाएगा। किसानों से अपील की गई है कि वे धान कटाई के बाद खेतों मे पैरा नहीं जलाएगें। जिससे पर्यावरण की सुरक्षा होगी।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखण्ड अकलतरा में 1448 क्विंटल, बलौदा मे 1106 क्विंटल, बम्हनीडीह में 2330 क्विंटल, डभरा में 2995 क्विंटल, जैजैपुर में 1138 क्विंटल, मालखरौदा में 1291 क्विंटल, नवागढ़ में 1305 क्विंटल, पामगढ़ में 2380 क्विंटल और सक्ती में 1032 क्विंटल पैरादान किया गया। दान में प्राप्त पैरा को सुरक्षित रखने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।



error: Content is protected !!