कराते खिलाड़ी साक्षी पाण्डेय को ब्लैक बेल्ट 1st डॉन की उपाधि, विशाखापट्टनम में मिली बड़ी उपलब्धि

जांजगीर-चाम्पा. जिले की कराते खिलाड़ी साक्षी पांडेय को राजीव गांधी पोर्ट स्टेडियम विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश में ब्लैक बेल्ट 1st डॉन की उपाधि मिली है. साक्षी, ज्ञानदीप स्कूल जांजगीर में 12 की छात्रा हैं और जिला कराते से संघ के सचिव वरुण पांडेय की बड़ी बेटी हैं. साक्षी की इस उपलब्धि पर जिला कराते संघ के अध्यक्ष सनत राठौर, वरुण पाण्डेय, उपेन्द्र प्रधान, जीआर प्रधान, हर्षवर्धन बबलू समेत परिजन व कराते से जुड़े मित्रों ने प्रसन्नता जाहिर की है.



Leave a Reply

error: Content is protected !!