नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस नवागढ़ अध्यक्ष शत्रुहन दास महंत ने किया दौरा, आम जनता व कांग्रेसियों से मिलकर पूछा उनका कुशल क्षेम

जांजगीर-चाम्पा. जनवरी माह के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की गई थी। नियुक्ति के बाद पदभार ग्रहण पश्चात नवनियुक्त ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस अध्यक्षों को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शीघ्र दौरा बनाकर क्षेत्र में भ्रमण कर कांग्रेस जनों से भेंट मुलाकात करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस कड़ी में नवा गढ़ के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष शत्रुहन दास महंत द्वारा 13 जनवरी को सलखन, 14 जनवरी को केरा, देवरी, शिवरीनारायण, 15 जनवरी को केसला एवं
नवागढ़ का दौरा कर कांग्रेसियों व आमजन से भेंट-मुलाकात की गई।
दौरे में रामकृष्ण कश्यप, अमरनाथ कश्यप, पिंटू भट्ट, देवचरण यदव, मनसा राम सहिस, हीरामणि कश्यप, शांतिलाल चौहान, ईश्वर देवांगन, एलडी देवांगन, राजकुमार यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी, मनोज तिवारी, सुखराम दास, त्यागी महाराज, मुकेश केडिया सहित उपस्थित रहे।



error: Content is protected !!