छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन में सम्मिलित हुए अमर सुल्तानिया, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया

जांजगीर-चाम्पा. मां चण्डी दाई की पावन भूमि आदर्श ग्राम केरा में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया, जिसमें महिला वर्ग के लिए दो दिवसीय 21 से 22 तक रखी गई एवं पुरूष वर्ग के लिए 23 से 24 तक कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया।
कबड्डी प्रतियोगिता द्वितिय दिवस पुरूष वर्ग के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा कराया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में हितेश यादव नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका नैला जांजगीर एवं लोकेश शुक्ला सरपंच आदर्श ग्राम केरा उपस्थित थे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि खेल स्पर्धा हमें अनुशासित रहना सिखाता है, खेल हमें टीम भावना से काम करना सिखाती है, हार-जीत किसी एक खिलाड़ी की नही होती पूरी टीम की होती है, अतः हमें टीम भावना के साथ खेलना चाहिए।
आदर्श ग्राम केरा द्वारा हर वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है, यहां पर छत्तीसगढ़ एवं राज्य के बाहर के लोग कबड्डी प्रतियोगिता खेलने आते है ऐसे शानदार आयोजन के लिए आयोजक टीम को बहोत-बहोत बधाई दी। एवं सुल्तानिया ने सभी खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष केशरवानी जनपद सदस्य, समीर वैष्णव, आयुष खान अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, हितेश साहू, डिगेश मनहर, अनुराग केशरवानी, प्यारेलाल कश्यप, देवचरण उपसरपंच केरा, गोपाल धीवर (वासु), दिवाकर शर्मा, सहादुल साहू, गेंदराम साहू, नवीन, जयप्रकाश देवांगन, जागेश्वर केशरवानी, उत्तम साहू, राजेश जांगड़े, अवधेश मिश्रा, ब्रीज आदित्य, साहेबलाल अचंल, रंजीत सारथी, दिपक कर्ष, किशन धीवर, संतोष कोशले, रोशन महंत, हितेश सोनी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!