जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के मदनपुर गांव में यात्री बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति बाल-बाल बचा. घटना के बाद बस को लेकर ड्राइवर मौके से भाग गया, जिसे बाद में पकड़ा गया.
दूसरी ओर हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और बिलासपुर-शिवरीनारायण मार्ग पर लोगों ने चक्कजाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी. इसके बाद महिला के शव को पामगढ़ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले में आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, भैसों गांव के विनोद कौशिक, अपनी पत्नी शुकवारा बाई के साथ बाइक में पामगढ़ सामान खरीदने जा रहे थे. वे गांव से आगे निकले थे कि यात्री बस ने मदनपुर गांव के पास बाइक को टक्कर मार दी. इससे उनकी पत्नी शुकवारा बाई, सड़क पर गिर गई और बस के पहिये के नीचे आ गई. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद बाइक चला रहा पति दूर छिटक गया और वह बाल-बाल बचा.