The Girl on The Train Review: एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक, पूरी तरह पटरी से उतरी हुई है यह ट्रेन

The Girl on The Train Movie Review: पिछले कुछ समय से देखने में मिला है कि जो भी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं, वह कंटेंट, डायरेक्शन और एक्टिंग के मामले में कमजोर ही रही हैं. जाने कैसी है परिणीति चोपड़ा की फिल्म…

The Girl on The Train Movie Review: पिछले कुछ समय से देखने में मिला है कि जो भी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं, वह कंटेंट, डायरेक्शन और एक्टिंग के मामले में कमजोर ही रही हैं. इसे देखकर तो ऐसा लगता है कि प्रोड्यूसर्स उन फिल्मों को किसी तरह से भी ओटोटी प्लेटफॉर्म्स को बेचने की जुगत लगा रहे हैं, जिनके बारे में उन्हें पूरा भरोसा है कि वह सिनेमाघरों में नहीं चल सकती हैं. ऐसा ही कुछ परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on The Train)’ को लेकर भी है. फिल्म की ट्रेन पूरी तरह से पटरी हुई नजर आ रही है और इस चक्कर में इस फिल्म को एक समय पर झेलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है.
फिल्म की कहानी परिणीति चोपड़ा और अविनाश तिवारी की है. परिणीति चोपड़ा वकील है. वह एक केस लेती है, जिसमें रिस्क होता है. अविनाश उनके पति बने हैं, वह केस लेने से मना करते हैं, लेकिन वह मानती नहीं है. केस जीत जाती है लेकिन वह प्रेग्नेट होती हैं एक हादसे में अपने बच्चे को खो देती हैं. इस तरह परिणीति और अविनाश के रिश्ते में दरार आ जाती है. दोनों की राहें जुदा हो जाती हैं. परिणीति को शराब की लत लग जाती है. फिर शुरू होता है ट्रेन का सफर, जिसमें दिखती है एक घटना और परिणीति की जिंदगी पटरी से उतरने लगती है. फिल्म की कहानी में कई मोड़ लाने की कोशिश की गई है, लेकिन डायरेक्शन बेहद कमजोर है और कहानी में चौंकाने वाला फैक्टर डालने की कोशिश की गई है, लेकिन वह चौंकाता नहीं है.
एक्टिंग के मोर्चे पर फिल्म पूरी तरह से मात खा जाती है. अदिति राव हैदर को छोड़कर कोई भी एक्टर इमोशंस और किरदार को पकड़ने में कामयाब नहीं रहा है. कीर्ति कुल्हारी पुलिस अफसर के किरदार में एकदम मिसफिट लगी हैं. डायलॉग डिलिवरी भी बेहद सपाट है. फिल्म के सेंटर में परिणीति चोपड़ा हैं, और मीरा कपूर के किरदार को पकड़ने में वह पूरी तरह चूक गई हैं. परिणीति चोपड़ा कैरेक्टर की बारीकियों को पकड़ने में असफल रही हैं, या फिर डायरेक्टर कहीं कमजोर रह गए. जितना इंटेंस यह कैरेक्टर है, परिणीति चोपड़ा, उसमें कहीं भी नहीं टिकती हैं. फिर ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के इंग्लिश संस्कार में एमिली ब्लंट लीड में थीं, और ऐसे में उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं. लेकिन फिल्म पूरी तरह निराश करती है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है.
 



error: Content is protected !!