जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना क्षेत्र के बोड़सरा गांव में युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक का नाम ऋतिक यादव था, जिसकी उम्र 20 वर्ष थी. खुदकुशी का कारण अभी अज्ञात है. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
घर के कमरे में युवक का शव लटके हुए देखने के बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.