तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलटा, सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को रौंदा, एक शख्स की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल, कुछ देर चक्काजाम भी रहा

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के मसनिया गांव में तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं उसका रिश्तेदार दूसरे शख्स को गंभीर चोट आई है. उसे बिलासपुर रेफर किया गया है.

हादसे के बाद मौके पर कुछ देर चक्काजाम भी रहा. ट्रक के पलटने के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, सक्ती क्षेत्र के जोंगरा निवासी भुवन जायसवाल, अपने रिश्तेदार गिरधारी जायसवाल के साथ बाइक से जा रहे थे. मसानिया गांव के चौराहे के पास दोनों रुके थे और सड़क किनारे बाइक को खड़ी कर बातचीत कर रहे थे.

इस बीच तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दोनों शख्स को रौंद दिया और ट्रक भी पलट गया. इससे भुवन जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका रिश्तेदार गिरधारी जायसवालभी गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर, शराब के नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया था. सूचना के बाद पहुंची सक्ती पुलिस ने लोगों को समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. प्रकरण में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.



error: Content is protected !!