सात हजार की लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धुरकोट गांव में राहगीर से 7 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले का 1 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, नवागढ़ क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी रघुपाल सिंह ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 मार्च की रात्रि में अपने बेटे और भैसमुड़ी गांव के गंगा कर्ष के साथ जांजगीर से सेमरा गांव लौट रहे थे. वे धुरकोट गांव पहुंचे थे. यहां कुछ सामान खरीदने के लिए रुके तो वहां धुरकोट का रहने वाला शुभम किरण आया और अपने अन्य 3 दोस्तों के साथ रघुपाल सिंह से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मारपीट के बाद जेब में रखे 7 हजार रुपये लूट ली.
मामले की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी शुभम किरण, भूपेंद्र गढ़ेवाल, चंद्रप्रकाश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया. मामले में 1 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

error: Content is protected !!