जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के लगरा गांव की सेवा सहकारी समिति के प्रभारी प्रबन्धक और सहयोगी को लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ग्रामीणों ने लगरा समिति प्रबन्धक गौरीशंकर पटेल और एक अन्य सहयोगी सुशील पटेल द्वारा अमानत राशि के नाम पर लाखों रुपये वसूलने की शिकायत की थी. इसकी जांच की गई तो गड़बड़ी उजागर हुई, जिसके बाद मुलमुला पुलिस ने प्रभारी समिति प्रबन्धक गौरीशंकर पटेल समेत 2 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.