जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पीथमपुर गांव में शराब पीने के बाद चाकू से साले का गला रेतने वाले आरोपी जीजा को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. हमले के बाद आरोपी जीजा ने खुद भी जहर पी लिया था, जिसके बाद आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. आरोपी जीजा और घायल साला, दोनों कनई गांव के रहने वाले हैं.
घटना 23 मार्च की है. पीथमपुर गांव में जीजा और साले ने शराब पी. इस बीच दोनों में कहासुनी हो गई और फिर आरोपी जीजा ने चाकू से साले के गले में हमला कर दिया. घायल साले को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया था. बाद में उसने खुद भी जहर पी लिया. आरोपी के जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.