बाइक चोरी का आरोपी शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक भी बरामद किया, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने चोरी की बाइक चोरी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में सक्ती की उप जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम संजय चन्द्रा है, जो बाराद्वार थाना क्षेत्र के अकलसरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद किया है.
दरअसल, 27 मार्च की रात कोटेतरा गांव में सब स्टेशन के पास निर्माणाधीन मकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इस बीच सूचना के आधार पर संदेही संजय चन्द्रा को पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी करने की जानकारी दी. इसके बाद उसके निशानदेही पर चोरी की बाइक को जब्त किया. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
कार्रवाई में टीआई विवेक पांडेय, एएसआई मथुरा मन्नेवार, आरक्षक कुमार चन्द्रा, देवनारायण, जयराम बिंझवार का योगदान रहा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : हत्या की नीयत से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया, मुलमुला पुलिस की कार्रवाई... Video

error: Content is protected !!