BIG NEWS, कोरोना हॉटस्पॉट : 5 सौ की आबादी वाले गांव में 135 कोरोना पॉजिटिव, हर घर में मिले 1 से 2 कोरोना संक्रमित, इतनी बड़ी संख्या में एक ही गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कम्प

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक का सक्तीगुड़ी गांव, कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. 5 सौ की आबादी वाले सक्तीगुड़ी गांव में अब तक 135 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कम्प है और गांव में ही 135 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. बाहरी लोगों के आवागमन को रोकने गांव के मुख्य द्वार पर बेरिकेटिंग की गई है और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

दरअसल, 1 से 5 अप्रेल तक सक्तीगुड़ी गांव में कंवर परिवार में वैवाहिक कार्क्रम हुआ था. लड़का और लड़की इसी गांव के थे. यहां 7 अप्रेल को पहला मरीज मिला, जिसके बाद सरपंच ने सजगता दिखाई और शादी समारोह में शामिल होने की बात सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग से 3 दिन कैम्प लगवाकर जांच कराई गई.
इस तरह अब तक की जांच में सक्तीगुड़ी गांव में 135 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसके बाद हड़कम्प है. यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के उपचार और परामर्श देने में लगी है, वहीं गांव के मुख्यद्वार पर बेरिकेटिंग करके कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.



error: Content is protected !!