जांजगीर-चाम्पा. जिले में लॉकडाउन के बाद सब्जी, ककड़ी और तरबूज-खरबूज उगाने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लॉकडाउन में बाजार बंद है और कछार में सब्जी, ककड़ी, तरबूज और खरबूज का बड़े स्तर पर उत्पादन हो रहा है, जिसे खरीदने वाला कोई नहीं है. लिहाजा, किसानों के द्वारा मवेशियों को सब्जी, ककड़ी को खिलाया जा रहा है. यहां तक खराब और सड़ी सब्जी, ककड़ी, खरबूजा को जमींदोज भी किया जा रहा है. शिवरीनारायण के किसानों ने अपना दर्द बयां किया है. जिले की दूसरे इलाके में भी इसी तरह की समस्या से किसान दो-चार हो रहे हैं.
किसानों का कहना है कि पहले बाजार खुला था तो कुछ दाम भी मिल रहे थे. लॉकडाउन के बाद तो उनकी कमर ही टूट गई है. फसल अच्छी हुई है, लेकिन बिक्री के लिए बाजार बंद है. उत्पादन भी ज्यादा है, जिसकी वजह से सब्जियों, ककड़ी को मवेशियों को देने और फेंकने पड़ रहे हैं.