जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव खूंटे ने सवाल किया है और आरोप लगाते हुए कहा है कि शराब के सेस का पैसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम चुनाव में खर्च कर दिया है ? शराब की हर बोतल पर जो 20 रुपए कोरोना टैक्स लगाकर लोगों से वसूला जा रहा है, सेस 400 करोड़ और डीएमएफ फंड में जमा 800 करोड़ रुपये जो जमा है, उसका अभी तक कितना पैसा खर्च किया गया है, छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है. क्या ये सारे पैसे असम चुनाव में खर्च कर दिए गए हैं ? उन पैसों का कोई हिसाब नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री श्री बघेल फिर से झूठी गंभीरता दिखाते हुए ‘सीएम रिलीफ फंड’ के नाम पर राशि जुटा रहे हैं. कैम्पा फंड का बुरी तरह दुरुपयोग किया गया है, उससे नियमों को ताक पर रख लग्जरी वाहन खरीदे गए हैं.
जैजैपुर मण्डल महामंत्री नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि इसके अलावे केंद्र से दी गई तमाम सहायता का क्या किया गया, इसका कोई हिसाब नहीं है। इससे अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकती है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा दिए गए वेंटीलेटर को खोल कर भी इतने दिनों में नहीं देखा गया. अब जब इतनी किल्लत हुई है तो कह रहे हैं कि वेंटीलेटर खराब है. क्या सालभर में प्रदेश सरकार उनकी मरम्मत भी नहीं करा सकती थी ?
नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार, हर तरह से सहायता देने को तैयार है, लेकिन इनकी नीयत वहां से केवल पैसे मांगने में है, ताकि उसकी बंदरबांट ये कर सकें।