मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना और लॉकडाउन के मद्देनजर मई और जून का राशन एक साथ निशुल्क देने के निर्देश दिए, राज्य की सीमाओं को सील करने के निर्देश भी दिए, सीएम ने ये अपील भी की… पढ़िए…

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना और लॉकडाउन के मद्देनजर मई और जून का राशन एक साथ निशुल्क देने का निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 18+ उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी, ताकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में आसानी हो। इसके साथ ही सीएम ने राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि जरूरतमंदों को सूखा राशन दें। कोरोना लक्षण वाले मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराएं।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्र्मण के बीच सीएम बघेल ने राज्य की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं।कोरोना टेस्ट होने के बाद ही राज्य में प्रवेश मिलेगा। सीएम बघेल ने जरुरत पड़ने पर नगर निगम को इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाने के लिए निर्देशित किया है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में फिर चाकूबाजी, JSW पॉवर प्लांट में कार्यरत व्यक्ति पर हमला, बदमाशों का पता लगाने CCTV खंगाल रही पुलिस

error: Content is protected !!