जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई ) के एटीएम में तोड़फोड़ का मामला आया है. एटीएम से राशि निकालने में बदमाश असफल रहा है.
एटीएम तोड़फोड़ की घटना सीसी टीवी में कैद हुई है.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसी टीवी फुटेज लेकर आरोपी बदमाश की पतासाजी में जुटी हुई है. सीसी टीवी में बदमाश युवक का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है. बदमाश ने चेहरा नहीं ढंका था. ऐसे में आरोपी युवक को गिरफ्तार करने मुखबिर के माध्यम से पुलिस लगी हुई है.