नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बोले, ’20 एकड़ में पौधरोपण करने फर्जी वर्चुअल उद्घाटन मामले में होनी चाहिए कार्रवाई, ‘मुख्यमंत्री को गलत जानकारी देकर अफसर लूट रहे वाहवाही’, ‘इस सरकार में गलत को सही और सही को गलत साबित करने महारत हासिल है अफसरों को’

जांजगीर-चाम्पा. छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शिवरीनारायण पहुंचे. यहां नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया के सवाल पर लोहर्सी गांव में सरपंच द्वारा 20 एकड़ पर पौधरोपण करने, मुख्यमंत्री से फर्जी वर्चुअल उद्घाटन करने के मामले में कहा कि जिले के अधिकारियों को सही को गलत और गलत को सही करने में महारत हासिल है.
लोहर्सी गांव में फर्जी वर्चुअल उद्घाटन के पहले, नवागढ में फर्जी कोविड केयर सेंटर के विषय पर अधिकारियों का जिस प्रकार छीछालेदर हुआ था, उसके बाद लोहर्सी में बिना पौधरोपण के मुख्यमंत्री से वर्चुअल उद्घाटन कराना, गंभीर विषय है. जब लोहर्सी गांव में 20 एकड़ में वृक्षारोपण नही हुआ था तो अधिकारियों को मुख्यमंत्री से वर्चुअल लोकार्पण नहीं करवाना चाहिए था. इस पर जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए. मुख्यमंत्री को गलत जानकारी नहीं देनी चाहिए. उन्होंने जिले के इन विषयों को आने वाले विधानसभा के सत्र में रखने की बात कही है.
दरअसल, पामगढ़ क्षेत्र के लोहर्सी गांव की सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से वर्चुअल वार्तालाप पर 19 जून को जांजगीर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर कहा था कि 20 एकड़ पर फलदार वृक्षारोपण किया गया हैं जिस पर 5 एकड़ में मुनगा,5 एकड़ में कटहल , 5 एकड़ में आम, 5 एकड जाम लगाने की बात कहीं थी, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी की तारीफ की थी, जबकि सरपंच ने जिस जगह पर वृक्षारोपण होना बताया है, उस जगह पर हकीकत में गिनती के 19 पौधे रोपे गए हैं.
आपको बता दें, नवागढ में फर्जी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का मामला भी आया था. जिले में लगातार फर्जी वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम जारी है.



error: Content is protected !!