मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों में वर्चुअल शामिल होंगे, जानिए… सीएम के कार्यक्रम शिड्यूल…

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 22 जुलाई को राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में वर्चुअल रूप से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 22 जुलाई को पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में कलमा बैराज के प्रभावित कृषकों को मुआवजा राशि का वितरण करेंगे। वे इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से 12.55 बजे तक राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2020 और दोपहर 1 बजे से 1.15 बजे तक अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल अपरान्ह 3 से 3.15 बजे तक आयोजित अध्यक्ष-जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर का पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे इसके पश्चात शाम 5.30 बजे ललित सुरजन की 75वीं जयंती पर वेबसाईट का शुभारंभ करेंगे।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!