जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र में 2 सड़क हादसे हुए और 3 लोगों की मौत हो गई. एक हादसे में टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पहली घटना खिसोरा गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया. यहां मौके पर 1 युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई.
दूसरी घटना बुड़गहन- सराईताल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने खेत से लौट रहे 84 साल के बूजुर्ग को रौंद दिया. हादसे में बूजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. यहां घटना के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी, जिसके बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी गई है. दोनों मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.