जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव में एक युवक की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चलेगा. फिलहाल, पुलिस मामले में परिजन का बयान लेकर तफ़्तीश कर रही है. मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है.
सलखन गांव के भाटापारा मोहल्ले में पानी टंकी के पीछे संदिग्ध अवस्था में युवक रोशन दास की लाश पड़ी मिली. घटनास्थल को देखने से हत्या की संभावना नजर आ रही है. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है, पैर भी टूटा हुआ है. मृतक के शरीर के खून के छींटे कुछ दूर तक बिखरे हुए हैं, वहीं कपड़ा भी कहीं और पड़ा मिला है. मौके पर पहुंचकर शिवरीनारायण पुलिस, मामले की जांच में जुट गई है.