तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत, मृतक भी पेशे से है ड्राइवर

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार के मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार की मौके ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन के आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और घटनाकारित वाहन को थाने में खड़ा किया गया है. आरोपी पिकअप ड्राइवर फरार है.
बाराद्वार थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि डीएमसी में ड्राइवर का काम करने वाले कुम्हारीकला निवासी रामायण साहू, बाइक से मुख्य मार्ग की ओर जा रहा था, तभी बाराद्वार से सक्ती की ओर जा रहा तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार राधे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची और मामले में कार्रवाई की जा रही है.



error: Content is protected !!