जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के कपिस्दा गांव की सोन नदी में एक महिला की लाश मिली है. मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है. लाश, 3-4 दिन पुरानी बताई जा रही है. महिला की लाश, बोरे में भरे और चादर में लिपटे हालत में मिली है. महिला की उम्र 25-30 की है.
सोन नदी में लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. 3-4 दिन पुरानी लाश होने से शव सड़ गया है. सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मृतक महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.