फोर्ब्स ने 2021 में दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर्स की सूची जारी की

फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाले फुटबॉलर्स की 2021 की सूची में मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ₹922 करोड़ के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद पीएसजी के लियोनेल मेसी (₹811 करोड़) व नेमार (₹700 करोड़) हैं. पीएसजी के कीलियन एम्बाप्पे चौथे नंबर पर हैं जिनकी कमाई ₹317 करोड़ है, जबकि लिवरपूल के मोहम्मद सलाह (₹302 करोड़) पांचवें स्थान पर हैं.



error: Content is protected !!