आरसीबी ने रविवार को शारजाह में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर आईपीएल 2021 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और आईपीएल 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई. आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने 57(33) रन बनाए जबकि युजवेंद्र चहल ने 4-0-29-3 के आंकड़े दर्ज किए. पंजाब किंग्स अंकतालिका में 5वें स्थान पर है.
आरसीबी के 12 मैचों में 16 अंक हो गए.