शारदीय नवरात्रि में कन्यापूजन, सोंठी आश्रम परिसर में हुआ आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. भगवान श्री गणेश जी के आशीर्वाद से आदिशक्ति मां भगवती की कृपा से इस शारदीय नवरात्रि में भव्य कन्या पूजन-भोजन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था ( भारतीय कुष्ठ निवारक संघ, कात्रेनगर, सोंठी आश्रम में ) भगवती भक्त परिवारों की तरफ से श्रद्धा भक्तिभाव से पूर्ण हुई. बालक बालिकाओं की कुल उपस्थित संख्या 151 रही. यहां देशी घी में बना हलवा, ड्राई-फ्राई गुलाबी चना, पुरी, केला, सेव, बेसन के लड्डू, सभी बालिकाओं ने प्रसाद स्वरूप मंदिर में ही बैठकर खाया. सभी बालिका को एक एक स्कार्फ, श्रंगार सामग्री एवं दक्षिणा प्रदान की गई. संपूर्ण कन्यापूजन कार्यक्रम हर्ष उल्लास से सम्पन्न हुआ.



error: Content is protected !!