केकेआर के लॉकी फर्ग्युसन, सनराइज़र्स हैदराबाद के उमरान मलिक और दिल्ली कैपिटल्स के ऑनरिक नॉर्खिया ने आईपीएल 2021 की 20 सबसे तेज़ गेंदें फेंकी हैं। फर्ग्युसन ने 153.63 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से सबसे तेज़ गेंद फेंकी जबकि उमरान ने भारतीय गेंदबाज़ों में सबसे तेज़ (152.95 किलोमीटर/घंटे) गेंदबाज़ी की। नॉर्खिया की सबसे तेज़ गेंद 151.71 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से थी।