DSP के बाद अब आरक्षक की जमकर पिटाई, सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज करने से बदमाश को मना करना आरक्षक को पड़ा भारी, आरोपी को हिरासत में लिया गया

बेमेतरा. जिले के साजा थाना में पदस्थ आरक्षक को पब्लिक से गाली-गलौज करने वाले बदमाश को रोकना महंगा पड़ गया. आरक्षक की बदमाश ने जम कर पिटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी.
बेमेतरा के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम ढाप में कल रात आरक्षक कैलाश पाटिल व अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई थी. तभी ग्राम ढाप निवासी विक्की लोधी के द्वारा दशहरे मेले में आये पब्लिक से जबरन चिल्ला-चिल्लाकर गाली-गलौज करने की आवाज सुन आरक्षक कैलाश वहां पहुँचा और विक्की को एसा करने से मना किया. आरक्षक की समझाइश से तैस में आये बदमाश विक्की लोधी ने आरक्षक की लात घूसों से पिटाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी. अन्य आरक्षकों के द्वारा आकर बदमाश को काबू में कर हिरासत में लिया गया।पुलिस ने आरोपी पर धारा 186, 353 के अलावा अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया हैं।



इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!