भारत द्वारा गुरुवार को 100 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा पार करने के साथ उत्तर प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 12.3 करोड़ वैक्सीन डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है जहां 9.3 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन डोज़ लगी हैं। पश्चिम बंगाल में 6.9 करोड़+ डोज़ जबकि गुजरात व मध्य प्रदेश में 6.7 करोड़+ डोज़ लगी हैं।
बिहार में 6.3 करोड़ से अधिक डोज़ लगाई गई हैं.